शनिवार, 27 फ़रवरी 2010

होली की शुभकामना



होली का त्यौहार आ गया है सालभर लोग पानी बर्बाद करते हैं और होली के समय हल्ला करते है सुखी होली खेल कर पानी बचाएं क्या हम ऐसा नही कर सकते की साल भर पानी बचाए और एक दिन जमकर होली खेलें मगर प्राकृतिक रंगों से. गौर फरमाइयेगा. होली की शुभकामना

8 टिप्‍पणियां:

किरण राजपुरोहित नितिला ने कहा…

मेरा भी यही कहना है.
रंगारंग खुशियों केलिए हमें ऐसा ही करना चाहिए . इस पानी की होळी का उल्लास ही कुछ और है.और उस पानी की बचत का फायदा अनमोल है .
खेले सब प्रेम भरी पानी वाली होली !!!
होली है !!

विजय तिवारी " किसलय " ने कहा…

शैली,
अनुकरणीय विचारों के लिए साधुवाद.
- विजय तिवारी किसलय

समयचक्र ने कहा…

होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाये और ढेरो बधाई ...

Kusum Thakur ने कहा…

होली की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई !!

राज भाटिय़ा ने कहा…

आप और आप के परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं !!
अति सुंदर विचार. धन्यवाद

पी के शर्मा ने कहा…

भल्‍ले गुझिया पापड़ी खूब उड़ाओ माल
खा खा कर हाथी बनो मोटी हो जाए खाल
फिरो मजे से बेफिक्री से होली में,
मंहगाई में कौन लगाए चौदह किला गुलाल
http://chokhat.blogspot.com/

Udan Tashtari ने कहा…

ये रंग भरा त्यौहार, चलो हम होली खेलें
प्रीत की बहे बयार, चलो हम होली खेलें.
पाले जितने द्वेष, चलो उनको बिसरा दें,
खुशी की हो बौछार,चलो हम होली खेलें.


आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

-समीर लाल ’समीर’

shashi ने कहा…

acch alagta hai ki aap desh ki parvah karti hain. par didi the fact is that india is known for its festivals . our country is a hub of both old and new trends. in every case we can see that. music, movies , festivals everything. sugetion is good but dekho kya hota hai.