सोमवार, 4 जनवरी 2010

नव वर्ष की बधाई





काफी दिनों से ब्लॉग से दूर रही मैं। रोज- लिखने में कोई ने कोई अड़चन आ रही थी तो बंद ही कर दिया। बहुत से लोगों ने इसके लिए टोका भी। नये साल में मैंने तय किया है। कुछ भी हो अब रेगुलर रहूंगी। कमेंट करना भी छोड़ दिया था मैंने। ब्लाग्स तो देखती थी पर कमेंट नहीं कर पाती थी। अब इसे भी रेगुलर कर रही हूं।


सभी ब्लॉगर साथियों को नये साल की बधाई।

9 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

नव वर्ष की बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.



’सकारात्मक सोच के साथ हिन्दी एवं हिन्दी चिट्ठाकारी के प्रचार एवं प्रसार में योगदान दें.’

-त्रुटियों की तरफ ध्यान दिलाना जरुरी है किन्तु प्रोत्साहन उससे भी अधिक जरुरी है.

नोबल पुरुस्कार विजेता एन्टोने फ्रान्स का कहना था कि '९०% सीख प्रोत्साहान देता है.'

कृपया सह-चिट्ठाकारों को प्रोत्साहित करने में न हिचकिचायें.

-सादर,
समीर लाल ’समीर’

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

आपको भी धेल छाली बधाई।
--------
विश्व का सबसे शक्तिशली सुपर कम्प्यूटर।
2009 के ब्लागर्स सम्मान हेतु ऑनलाइन नामांकन चालू है।

राज भाटिय़ा ने कहा…

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ.ओर यह लो इस साल की पहली टिपण्णी

Dr. Ashok Kumar Mishra ने कहा…

nice post

Himanshu Pandey ने कहा…

आपको भी बहुत बहुत बधाई नववर्ष की !

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

आपको व आपके परिवार को नव वर्ष की बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.

दिगम्बर नासवा ने कहा…

नव वर्ष की बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ....

vedvyathit ने कहा…

nv vrsh suhana ho
tumhen khushiyan khoob mile
khushiyon ka khjana ho

chaht hon sbhi poori
apno se nikta ho
mit jayen sbhi doori

dr.vedvyathit@gmail.com
http://sahityasrajakved.blogspot.com