रविवार, 5 अप्रैल 2009

कुछ अलग





अभी मैंने योगेन्द्र सिंह राठौर की कविता पढ़ी । बिल्कुल अलग उपमान हैं इसमे और बिम्ब भी नया , इसलिए आपसब के लिए प्रस्तुत है-

इश्क,



एक सिगरेट के पैकेट की तरह,

चेतावनी ऊपर लिखी हुई,
फिर भी प्रोफेसर से लेकर,
वैज्ञानिक तक पीते हैं,
और प्रेमिका,
उंंगलियों में फंंसी जलती सिगरेट,
जिसे अन्त तक जलना है,
आप कश भले ही न ले,
ले लेंगें तो उसका जेलना,
अस्तित्व का मिटना,
अपना वजूद खोना,
सब सार्थक हो जाएगा,
डॉक्टरों के मना करने के बावजूद भी,
सिगरेट मैं नहीं छोड पा रहा हंूं,
मेरा दोस्त, बीबी, डॉक्टरेट,
सिगरेट ,
मैं स्वंय,
सब कुछ जल रहा है,
तो/किसीको/कुछ तो,
सुकूल/चैन सा मिल रहा है ।

11 टिप्‍पणियां:

राज भाटिय़ा ने कहा…

बहुत ही सुंदर बत कही आप ने , लेकिन हमे बहुत कथनाई होती है जब कोई हमारे आसपास सिगरेट पीता है.
धन्यवाद

दिगम्बर नासवा ने कहा…

वाह....गज़ब की कल्पना है..इश्क भी जैसे कोई जलती हुयी सिगरेट
आपकी ब्लॉग पर चित्र भी सुन्दर हैं

MANVINDER BHIMBER ने कहा…

चेतावनी ऊपर लिखी हुई,
फिर भी प्रोफेसर से लेकर,
वैज्ञानिक तक पीते हैं,
और प्रेमिका,
उंंगलियों में फंंसी जलती सिगरेट,
जिसे अन्त तक जलना है,
आप कश भले ही न ले,
ले लेंगें तो उसका जेलना,गज़ब की कल्पना है

Shikha .. ( शिखा... ) ने कहा…

बहुत सटीक और सही बात..

Urmi ने कहा…

पहले तो मै आपका तहे दिल से शुक्रियादा करना चाहती हू कि आपको मेरी शायरी पसन्द आयी और पैन्टिग भी!
आप ने मेरी तारीफ़ की उसके लिये बहुत बहुत शुक्रिया !मै पैन्टिग करती हू इसलिए शायरी लिखने के साथ अपनी बनायी हुई पैन्टिग लगाती हू!
आप का ब्लोग मुझे बहुत अच्छा लगा और आपने बहुत ही सुन्दर लिखा है !

Science Bloggers Association ने कहा…

बिलकुलअलग, कविता और चित्र दोनों।

-----------
खुशियों का विज्ञान-3
एक साइंटिस्‍ट का दुखद अंत

अमिताभ श्रीवास्तव ने कहा…

waah chitra samet kavita kaa aanad...apne aap me mazaa deta he..

ishq .. jalne kaa hi to naam he..

Vinay ने कहा…

really good work... nice poem.

Alpana Verma ने कहा…

bahut sundar kavita..

ek sujhaav hai--background white hai to fonts dark rakheeye..padhne mein asaani hogi.
yahan aap ne halke peeley rang ke fonts use kiye hain.jo rheek se padhey nahin jaatey..:)

विजय तिवारी " किसलय " ने कहा…

एक सुन्दर रचना के लिए योगेन्द्र सिंह राठौर के साथ आओ को भी बधाई.
- विजय

Rajat Narula ने कहा…

मैं स्वंय,
सब कुछ जल रहा है,
तो/किसीको/कुछ तो,
सुकूल/चैन सा मिल रहा है ।

wonderful blog with great pics...